Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कोरोना का कोहराम : उत्तराखंड हाईकोर्ट 10 जनवरी से आवश्यक वादों की करेगा ऑनलाइन सुनवाई…

कोरोना का कोहराम : उत्तराखंड हाईकोर्ट 10 जनवरी से आवश्यक वादों की करेगा ऑनलाइन सुनवाई…

By on January 9, 2022 0 220 Views

नैनीताल: कोरोना की दस्तक के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में 10 जनवरी से आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन होगी। हाईकोर्ट के एक न्यायमूर्ति और दूसरे न्यायमूर्ति की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। फिलहाल दोनों न्यायमूर्तियों ने खुद को आइसोलेट कर दिया है।  शुक्रवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और उससे बचाव के लिए 10 जनवरी (सोमवार) से हाईकोर्ट में आवश्यक वादों की सुनवाई ऑनलाइन की जाएगी। इस सुनवाई में महत्वपूर्ण वादों की ही सुनवाई होगी। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

विगत दिवस हाईकोर्ट में दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों व अन्य स्टाफ के सैंपल लिए थे। इनमें एक न्यायमूर्ति व दूसरे न्यायमूर्ति की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद दोनों न्यायाधीशों ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। एक न्यायमूर्ति की रिपोर्ट जिस समय कोरोना पॉजिटिव आई उस समय वह वादों की सुनवाई कर रहे थे। इसके बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ बैठक की, जिसमें सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ऑनलाइन सुनवाई ही एकमात्र विकल्प है। 17 जनवरी से हाईकोर्ट में शीतावकाश होना है।