Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड मे AAP को झटका ! झाड़ू छोड़ जुगरान नें फिर थामा कमल

उत्तराखंड मे AAP को झटका ! झाड़ू छोड़ जुगरान नें फिर थामा कमल

By on January 9, 2022 0 472 Views

देहरादून: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले फिर लगा एक बड़ा झटका वरिष्ठ आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान बीजेपी में शामिल आपको बता दें कुछ महीने पहले ही रविंद्र बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन बताया जाता है की रविंद्र जिस सोच के साथ आम आदमी पार्टी में गए थे वह उम्मीदें पूरी नहीं हुई जिसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो बीजेपी में वापसी के लिए राजी हो गए आपको बता दें रविंद्र का नाम प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में आता है जो फायर ब्रांड आंदोलनकारी भी है जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में रविंद्र पार्टी लाइन की भी परवाह नहीं करते।