- Home
- उत्तराखण्ड
- बाघ के हमले मैं हाथी के बच्चे की मौत

बाघ के हमले मैं हाथी के बच्चे की मौत
रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई।मौत से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया।
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत ढेला नदी में कर्मचारियों को एक हाथी के बच्चे का शव नदी में पड़ा हुआ मिला।बताया जा रहा है कि यह शव कई दिन पुराना है।इसका वीडियो रामनगर के सावल्दे में रहने वाले एक व्यक्ति श्याम द्वारा बनाया गया।श्याम का कहना है कि वह जंगल में घास लेने के लिए गया था।उसने देखा कि ढेला नदी में एक हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ है। श्याम ने उसका वीडियो बना लिया। श्याम ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी का बच्चा पहाड़ी से गिरा होगा। अगर कॉर्बेट की गश्ती टीम इसे समय पर देखती तो शायद हाथी के बच्चे को बचाया भी जा सकता था। श्याम ने कहा कि यह लगभग 8 से 10 दिन पुराना शव है।बताया कि कई दिनों तक कॉर्बेट प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।श्याम का कहना है कि हाथी के बच्चे का शव कॉर्बेट पार्क की चौकी से कुछ ही दूरी पर है। कहा कि यह कॉर्बेट प्रशासन की लापरवाही है।कॉर्बेट पार्क ढेला रेंज के रेन्जर संदीप गिरी ने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र एक साल के आसपास हैं उसकी की मौत बाघ के हमले में हुई है।बताया कि हाथी के बच्चे का शव कई दिन पुराना था।