Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • काशीपुर में छुपाई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ही 18,50000 भी बरामद, पुलिस ने किया खुलासा

काशीपुर में छुपाई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ही 18,50000 भी बरामद, पुलिस ने किया खुलासा

By on January 16, 2022 0 173 Views

रामनगर।पुलिस ने नकदी एवं चोरी कर फरार हुए कार चालक से नगदी एवं स्विफ्ट डिजायर बरामद कर घटना का खुलासा किया है।सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा किया ।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उधमसिंह नगर ज़िले के काशीपुर थाना अंतर्गत मोहल्ला कटोराताल निवासी राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद का टेंट एंड कैटरिंग का कार्य है ,बताया जाता है कि दो दिसंबर को फर्म का रिवर साइड रिजॉर्ट रामनगर में कैटरिंग का कार्य चल रहा था। काशीपुर के महेशपुरा निवासी साजिद उर्फ राजा पुत्र शरीफ इस फर्म की कैटरिंग कार्य की देखरेख करता था, बताया कि राकेश कुमार की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 ए /1186 और 19 लाख रुपए साजिद अपने बच्चों सहित फरार हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया।राकेश कुमार ने 4 दिसंबर को रामनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल को जांच सौंपी ,जांच में पुलिस ने साजिद उर्फ राजा की लोकेशन ट्रेस की जिसकी लोकेशन मेरठ ,दिल्ली आदि बताई गई पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर घटना में शामिल साजिद हुसैन को अमरोहा से गिरफ्तार कर मौके से कुंडेश्वरी काशीपुर में छुपाई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ही 18,50000 भी बरामद कर लिए ,पुलिस ने नगदी एवं गाड़ी भी बरामद कर ली।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम घोषित किया है।इस दौरान पुलिस टीम में गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज़ नयाल कॉन्स्टेबल संदीप कुमार ललित राम किशन शर्मा और अनिल गिरी शामिल रहे।