Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विधानसभा 60 से मोहन काण्डपाल ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया

विधानसभा 60 से मोहन काण्डपाल ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया

By on January 19, 2022 0 179 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन)विधानसभा 60 से मोहन काण्डपाल ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।बुधवार को समाजसेवी मोहन काण्डपाल ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि व 2022 का विधानसभा चुनाव कालाढूंगी विधानसभा से निर्दलीय लड़ेंगे।उन्होंने कहा अगर उंनको जनता का सहयोग मिला और व चुनाव जीत ते है तो व कालाढूंगी का सम्पूर्ण विकास करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा उनके द्वारा लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी की विचारधारा को लेकर जनता की सेवा की है और काफी समय तक समाजवादी पार्टी में काम किया है । उन्होंने कहा व पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव में कूदे है उन्होंने कहा जो समाज सेवा बिना पार्टी के बैनर के की जा सकती है व पार्टी में रहकर नही क्यू की पार्टी में रहते हुए उंनको पार्टी की विचारधारा पर चलना पड़ता है जिससे व हर समाज मे नही पहुच सकते उन्होंने कहा व पिछले 10 वर्षों से जनता के बीच बने हुए है।इसलिए उन्होंने इस बार कालाढूंगी विधानसभा से नुर्दलिय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है उन्होंने कहा अगर जनता उंनको जीत दिलाती है तो व कालाढूंगी विधानसभा की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।