- Home
- उत्तराखण्ड
- अब बाज़ार मे बिकेंगी Covishield और Covaxin ! पढ़िये पूरी खबर

अब बाज़ार मे बिकेंगी Covishield और Covaxin ! पढ़िये पूरी खबर
नई दिल्ली: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने कोविड रोधी टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सिन को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है. मतलब वैक्सीन को बिना किसी शर्त के उपयोग किया जा सकेगा.अभी देश में इन टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी है. सीडीएससीओ की कोविड -19 पर बनी विषय विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को दूसरी बार सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की अर्जी की समीक्षा की, जिसके बाद कुछ शर्तों के साथ कोविशील्ड और कोवैक्सिन को बाजार में बेचने की मंजूरी देने की सिफारिश की है. अब भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) सिफारिश का मूल्यांकन करेंगे और अपना फैसला देंगे.
अब सवाल यह है कि वैक्सीन को बाजार में कैसे बेचा जाएगा, इस पर बोलते हुए एक सूत्र ने बताया कि COWIN पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद क्लीनिक और अस्पतालों में आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. बेचते समय अस्पताल प्रशासन को खरीदने वाले की COWIN पर पूरी डिटेल दर्ज करनी होगी. फार्मा कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अपने कोविड रोधी टीकों क्रमश: कोविशील्ड और कोवैक्सिन को खुले बाजार में बेचने की दरख्वास्त की थी.