
BSP ने जारी किये 51 उम्मीदवारों के नाम, 21 उम्मीदवार मुस्लिम…
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है. पूर्व सीएम मायावती ने इस दौरान कहा कि, इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है’
21 मुस्लिमों को मिला बसपा का टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा द्वारा जारी 51 नामों की लिस्ट में 3 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 21 मुस्लिम चेहरों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. साथ ही एक ब्राह्मण, एक यादव और एक वैश्य को भी टिकट दिया है.
बिजनौर जिले के प्रत्याशियों के नाम
बिजनौर जिले की नजीबाबाद विधानसभा से शाहनवाज आलम, नगीना से ब्रजपाल सिंह, बढ़ापुर से मौहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नहटौर से प्रिया सिंह, बिजनौर से रूचिवीरा चांदपुर से डॉ शकील हाशमी, नूरपूर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है.
सहारनपुर जिले की विधानसभा सीट से प्रत्याशी
मायावती ने सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा से रईस मलिक और नकुड़ से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा, सहारनपुर (सामान्य) अजब सिंह को उम्मीदवार बनाया है. गंगोह से नोमान मसूद का नाम शामिल है.
मुरादबाद जिले की विधानसभा सीटों से प्रत्याशी
मुरादबाद जिले की कांठ विधानसभा से आफाक अली खां, ठाकुरद्वार से मुजाहिद अली, मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी, कुन्दरकी से हाजी चांदबाबू मलिक और बिलारी से अनिल कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहे चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. साथ ही कहा कि 2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें. बहुजन समाज पार्टी ने इससे पहले 19 जनवरी को पहले चरण की 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए. इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीटें शामिल हैं.
बसपा के पहले चरण की सूची में शामली की थानाभवन सीट से जहीर मलिक, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन चौहान को टिकट दिया गया है.