Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बैलपड़ाव रेंज अंतर्गत फायर लाइन्स व निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया

मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बैलपड़ाव रेंज अंतर्गत फायर लाइन्स व निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया

By on January 24, 2022 0 288 Views

रामनगर।मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा द्वारा डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग बी एस शाही व चंद्रशेखर जोशी रामनगर वन प्रभाग के साथ बैलपड़ाव रेंज अंतर्गत फायर लाइन्स व निर्माणाधीन मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया गया। उनके समक्ष लीफ ब्लोअर का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।रेंज अधिकारी बैलपड़ाव संतोष कुमार पंत द्वारा अवगत कराया गया कि 11 किमी मुख्य फायर लाइन सहित छोटी बड़ी करीब चालीस फायर लाइन्स की सफाई की जा चुकी है इसके अतिरिक्त करीब 12 किमी ट्रांसेक्ट लाइन्स भी रेंज में साफ की गई हैं मौसम ठीक होते ही कंट्रोल बर्निंग आदि की कार्यवाही भी पूरी कर ली जाएंगी।इस कार्य मे वन विभाग के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।इस दौरान दौरान रेंजर बैलपड़ाव संतोष पंत,वन दरोगा खिलाड़ी राम,बद्री दत्त ,दयाल राम,इंदर लाल,सरप सिंह,दिनेश छिमवाल,गोविंद,बसंत पंत शुभम रावत,संजीव कुमार, प्रियंका बिष्ट,ललित कुमार चालक आनंद बोरा आदि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।