Breaking News

By on January 24, 2022 0 288 Views

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 53 टिकट तय किए हैं, जबकि 17 सीटों पर अभी भी पेच फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि ये सीटें वर्चस्व की लड़ाई में फंसी हैं। टिहरी, डोईवाला, लालाकुआं और झबरेड़ा में पार्टी को भाजपा के पत्ते खुलने का भी इंतजार है। इनके अलावा नरेंद्रनगर, देहरादून कैंट, ऋषिकेश, ज्वालापुर (अ.जा), रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सल्ट,  कालाढूंगी, रामनगर सीटों पर पार्टी नए सिरे से सियासी गणित सुलझा रही है।

ओमगोपाल पर दांव खेल सकती है कांग्रेस 
नरेंद्रनगर : इस सीट पर कांग्रेस पिछली बार निर्दलीय मैदान में उतरे ओमगोपाल रावत पर दांव खेल सकती है। हालांकि अभी उनकी पार्टी में ज्वाइनिंग नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बातचीत अंतिम दौर में है। इस संबंध में उनकी पूर्व सीएम हरीश रावत सहित पार्टी के दूसरे नेताओं से मुलाकात हो चुकी है। ओमगोपाल रावत इस सीट पर पिछली बार भाजपा के सुबोध उनियाल से हार गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु बिजल्वाण तीसरे नंबर पर रहे थे। माना जा रहा है कि पिछली बार के उनके प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी ओमगोपाल पर दांव खेल सकती है।

किशोर को मिल सकता है अभयदान 
टिहरी : पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इस सीट पर टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन पर की गई कार्रवाई के बाद इस सीट पर संशय के बादल छाए हुए हैं। पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के धन सिंह नेगी ने कब्जा जमाया था, जबकि यहां भी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र चंद्र रमोला तीसरे नंबर पर रहे थे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश धनै का कब्जा रहा। माना जा रहा है कि पार्टी किशोर को अभयदान देते हुए इस सीट से उतार सकती है। पिछली बार उन्होंने सहसपुर से किस्मत अजमाई थी, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। भाजपा ने भी अभी इस सीट पर टिकट तय नहीं किया है।

तो क्या कैंट सीट पर महिला चेहरा उतारेगी पार्टी
देहरादून कैंट : देहरादून जिले की इस सीट पर टिकट को लेकर सबसे ज्यादा घमासान है। इस सीट पर सूर्यकांत धस्माना, लालचंद शर्मा, नवीन जोशी, वैभव वालिया, वीरेंद्र पोखरियाल जैसे नाम सामने हैं। भाजपा इस सीट पर पूर्व विधायक हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को मैदान में उतार चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस भी इस सीट पर किसी महिला प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है। लेकिन महिला प्रत्याशी का वह चेहरा कौन होगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है।