Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • उत्तराखंड चुनाव: चेले की तैयारी पर भारी पड़ी गुरु की दावेदारी- रामनगर से रणजीत नहीं हरदा लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने जारी की 11 की दूसरी लिस्ट-अनुकृति को लैंसडाउन तो धस्माना को कैंट से टिकट, लालकुआं से बुजुर्ग दुर्गापाल को थमाया जबरन रिटायरमेंट

उत्तराखंड चुनाव: चेले की तैयारी पर भारी पड़ी गुरु की दावेदारी- रामनगर से रणजीत नहीं हरदा लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने जारी की 11 की दूसरी लिस्ट-अनुकृति को लैंसडाउन तो धस्माना को कैंट से टिकट, लालकुआं से बुजुर्ग दुर्गापाल को थमाया जबरन रिटायरमेंट

By on January 24, 2022 0 276 Views

देहरादून: हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव ये तय हो गया है इसके साथ यह भी तय हो गया है कि कभी हरीश के खासमखास रहे और अब छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले रणजीत रावत को रामनगर का मोह त्याग कर सल्ट लौटना होगा। वहीं लालकुआं से चुनाव लड़ने पर आमादा बुजुर्ग हरीश चंद्र दुर्गापाल को पार्टी ने चुनावी पॉलिटिक्स से जबरन रिटायरमेंट थमाकर  संध्या डालाकोटी को रण में उतारने का फैसला लिया है।

 

उत्तराखंड कांग्रेस ने 11 और नामों का एलान करते हुए तय कर दिया कि रामनगर से हरीश, लैंसडाउन से उम्मीदों के मुताबिक हरक की पुत्रवधू अनुकृति और देहरादून की कैंट विधानसभा सीट से सूर्यकांत धस्माना पार्टी के प्रत्याशी होंगे।