
देवभूमि का दंगल 2022: कमल छोड़, हाथ का हमसफ़र बने ओम गोपाल रावत – नरेंद्रनगर में अब होगा सुबोध उनियाल और ओमगोपाल के बीच कांटे का मुकाबला
देहरादून: पाला बदल खेल में कांग्रेस ,बीजेपी का एक बड़ा विकेट गिराने में कामयाब हुई है। टिहरी की नरेंद्र नगर सीट के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ओमगोपाल रावत ने बुधवार शाम काँग्रेस का दामन थाम लिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भाजपा से टिकट मिलने के बाद से ही नाराज़ चल रहे ओमगोपाल ने हर-हाल में चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा था। देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश कप्तान गणेश गोदियाल ने ओम गोपाल रावत को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। अब ये तय है कि कांग्रेस नरेंद्रनगर से ओमगोपाल को सुबोध उनियाल के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी, हालांकि इसका औपचारिक एलान तीसरी लिस्ट के ज़रिए किया जाएगा।
ओम गोपाल रावत उत्तराखंड क्रांति दल से साल 2007 में नरेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए थे. 2017 में ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गये थे. ओम गोपाल रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नरेंद्र नगर सीट पर कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।