Breaking News

आप की मंजू ने किया जनसम्पर्क, मिल रहा जनसमर्थन

By on February 3, 2022 0 216 Views

कालाढूंगी आप की मंजू तिवारी ने किया कालाढूंगी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क।वही इस दौरान मंजू ने कहा दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा क्षेत्र का विकास।बुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रतियाशी मंजू तिवारी ने कालाढूंगी वार्ड नम्बर 4 व बाजार क्षेत्र सहित कोटाबाग में अपने समर्थर्को के साथ घूमकर जनसम्पर्क किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों में लम्बे समय तक अपना योगदान दिया है मगर दोनों ही पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है दोनों पार्टियां महिला सम्मान की बात करती है मगर सम्मान नही करती,उन्होंने कहा कांग्रेस व भाजपा पार्टी दोनों ही परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है।उन्होंने कहा अगर व जनता के आशीर्वाद से विधायक बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ, शिक्षा सहित मूलभूत समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी इस दौरान उनके साथ लछम राम,त्रिलोक चन्द्र जोशी,गोपाल बिष्ट,गिरीश तिवारी,के,डी,पांडे,लक्षमण भट्ट,गिरीश चन्द्र,विमला बिष्ट,ममता मेहरा,मो यामीन,मनोज नेगी,अपूर्व तिवारी,रवेंद्र कनवाल,कौशल पाठक,अफजाल सलमानी,आदि लोग मौजूद थे।