- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड पुलिस ने हेड कॉन्सटेबल के पदों पर मांगे आवेदन

उत्तराखंड पुलिस ने हेड कॉन्सटेबल के पदों पर मांगे आवेदन
देहरादून : उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने हेड कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा हेड कॉन्सटेबल के कुल 272 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हों, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.uk.gov.in
कौन कर सकता है अप्लाई –
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो. अगर बात आयु सीमा की करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष तय की गई है. इसके साथ ही कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी हैं जिन्हें पूरा करने पर कैंडिडेट आवेदन के योग्य माना जाएगा. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2022 है.
सेलेक्शन प्रॉसेस –
उत्तराखंड पुलिस के हेड कॉन्सटेबल पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. परीक्षा की अवधि कुल दो घंटे होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है इसलिए जो उत्तर आते हों, केवल उन्हें ही अटेम्पट करें. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.