- Home
- उत्तराखण्ड
- तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने पुतला दहन किया।

तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने पुतला दहन किया।
रामनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय के सामने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओ ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर की 17 साल की छात्रा लावण्या ने 19 जनवरी को कीटनाशक जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली थी।इससे ठीक पहले उसने एक वीडियो बनाया था।उस वीडियो में लावण्या ने कहा था कि उसका स्कूल ‘सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी’ उस पर ईसाई बनने के लिए दबाव बना रहा है. इसके लिए लगातार किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर वह अपनी जान देने जा रही है. इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू की। इस बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के कुछ कद्दावर नेताओं ने स्कूल के बचाव में बयान देने शुरू कर दिए। पुलिस ने भी लावण्या के मृत्यु पूर्व बयान की उपेक्षा की।इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।जिसके बाद कर्नाटक पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसका विरोध अभी भी पूरे देशभर में विद्यार्थी परिषद कर रही है और रामनगर मैं भी किया।उन्होंने कहा कि जब तक लावण्या को इंसाफ़ नहीं मिल जाता तब तक एबीवीपी के आंदोलन चलता रहेगा।उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।इस दौरान कुमाऊँ सह संयोजक शेखर भट्ट सुमित बहादुर पाल आशीष मेहरा किशन ठाकुर अनन्या दिगंबर मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।