Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • सोसायटी में वादे के अनुसार कार्य नही होने पर लोगों ने किया जमकर विरोध – मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

सोसायटी में वादे के अनुसार कार्य नही होने पर लोगों ने किया जमकर विरोध – मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

By on February 21, 2022 0 174 Views

रामनगर। रामनगर के तेलीपुरा रोड पर स्थित आस्थान की देवी दयाल सोसायटी में रहने वाले लोग आस्थान प्रबंधन के खिलाफ़ रानीखेत रोड़ पर आस्थान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि सोसायटी प्रबंधन ने उन्होंने कई वादे कर 106 लोगों को फ्लेट बेचें थे, लेकिन तीन साल बाद भी वादों के अनुसार होने वाले कार्य अब तक पूरे नही हुए हैं। उन्होंने प्रबंधन को जल्द मांग़े पूरा कराने की मांग की है। मांग़े जल्द पूरी नही होने पर आस्थान प्रबंधन के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रविवार को धरने के दौरान आस्थान की देवीदयाल सोसायटी में रहने वाले एडवोकेट राजेश शर्मा ने बताया कि तीन साल पहले आस्थान प्रबंधन ने सोसाइटी में दो लिफ़्ट, मंदिर, रोड, पार्किंग, मरम्मत का कार्य आदि पूरा करने सहित कई वादे कर 106 लोगों को फ्लेट बेचें गए थे। जिसके बाद अब तक केवल सोसायटी में एक ही लिफ़्ट लगाई गई है। जो पिछले 15 दिनो से ख़राब पड़ी है। ऐसे में बीमार लोगों को छठी मंज़िल तक चढ़ने और सामान लाने ले जाने में परेशनियाँ उठानी पड़ रही है।उन्होंने आस्थान प्रबंधन से किए गए वादों के अनुसार कार्यों को पूरा कराने की मांग की है। मांगे जल्द पूरी नही होने पर क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।इस दौरान नितिन अरोरा शैलेंद्र सिंह रवि कुमार महेश भारती लईक अहमद सुरेंद्र कुमार भारती अमित चौधरी अंकुर अग्रवाल शिल्पी आदि।मौजूद रहे।