- Home
- उत्तराखण्ड
- युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मोहल्ला भरतपुरी निवासी आकाश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि बीते दिन शनिवार को वह एमपी इंटर कॉलेज के फ़ील्ड से जा रहा था।इसी बीच अरविंद चौधरी व उसके दोस्त अंकित तन्मय और सागर ने रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए।पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अरविंद को पुलिस ने तड़ीपार कर रखा है और वह बहुत किसम का व्यक्ति हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आकाश के साथ मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अरविंद अंकित तन्मय और सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।