Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एथनॉल प्लांट को लेकर ग्रामीणों का तहसील में पर्दशन ।

एथनॉल प्लांट को लेकर ग्रामीणों का तहसील में पर्दशन ।

By on February 21, 2022 0 211 Views

कालाढूंगी। एथनॉल प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने कालाढूंगी तहसील पहुचकर किया पर्दशन ।
ग्रामसभा रामपुर के सूरपुर में एथनॉल प्लांट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने सोमवार को कालाढूंगी तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी रेखा कोहली से मिलकर फेक्ट्री निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की। वही इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि आबादी, फल पट्टी, पर्यावरण के मानकों की अनदेखी करते हुए प्लांट संचालकों को विभागीय अधिकारियों द्वारा धरातल पर बिना जांच किए अनुमति देने का कार्य किया गया है, जो सरासर गलत है। सोमवार को तहसील में एकत्र हुए ग्रामीणों का तो कहना था कि, व यह प्लांट गांव में किसी भी दशा में नहीं लगने देंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने अब वही धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि सूरपुर से लगे हुए रतनपुर, देवीपुरा, खड़कपुर, करमपुर, विजयपुर, नरीपुर, सकतपुर, गुलजारपुर आदि कई गांव हैं, जहां ग्रामीण रहते भी हैं और फसल भी होती है व आम लीची के बाग भी है। उन्होंने कहा ग्रामीणों को बिना विस्वास में लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है जो गलत है। वही इस दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उनके माद्यम से डी,एम,नैनीताल को ज्ञापन भेजा गया था।फिलहाल मामला हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुचा है कोर्ट के आदेश तक प्लांट का निर्माण रोका गया है।कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी।इस दौरान मोहन सिंह खोलिया,वीरेंद्र कुमार, दीपक गोस्वामी, परमजीत कौर, कमल जंतवाल, जसविंदर सिंह, जोगेंद्र प्रसाद, जीवन देऊपा, पूरन जलाल, विक्रम जंतवाल,ललित सिंह,जनार्दन जोशी,जाकिर हुसैन, अशोक कुमार,तेजू दिगारी, आदि मौजूद थे।