Breaking News

ज्योति ने बच्चों को वितरित किए जूते – मोजे,

By on February 21, 2022 0 205 Views

कालाढूंगी। समाज सेवा के निरंतर कार्य के चलते हुए कोटाबाग दे गांव की समाजसेवी ज्योति आनंद ने कोटाबाग ब्लॉक के पर्वतीय क्षेत्र ग्राम छड़ा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छड़ा में 18 जरूरतमंद बच्चों को जूते व मोजे वितरित किए। ज्योति आनंद ने सभी बच्चों को अपने हाथों से जूते पहनाकर उनके साइज के जूते प्रदान किए। उनके साथ कोटाबाग के ही सामाजिक कार्यकर्ता अंशु पांडेय शामिल रहे, अंशु पांडेय ने बताया कि आज शिक्षा के क्षेत्र में कोटाबाग ब्लॉक में यह पहला विद्यालय है, जहां से जरूरतमंद बच्चों को जूते व मोजे वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटाबाग ब्लॉक के सभी अधिकांश विद्यालयों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को जूते मोजे व कॉपी किताबें वितरित करने का कार्य करेंगे, विद्यालय के प्रधानाचार्य जे सी सती ने ज्योति आनंद के द्वारा लगातार समाज में समाज सेवा करते हुए विद्यालय में बच्चों की मदद के लिए उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जे सी सती,नवीन बिजल्वाग, मोहम्मद ताहिर, सत्यवीर सिंह, बलवंत सिंह हयाकी , हरीश चंद्र भट्ट शिक्षक मौजूद रहे।