Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बदलने वाला है मौसम, फिर बरसेगा पानी, भीगेगी राजधानी !

बदलने वाला है मौसम, फिर बरसेगा पानी, भीगेगी राजधानी !

By on February 22, 2022 0 246 Views

देहरादून : मौसम विभाग के अनुसार नया डब्ल्यूडी ट्यूजडे से एक्टिव हो जाएगा। ट्यूजडे को दून और राज्य के गढ़वाल मंडल के जिलों में बादल छाये रहेंगे और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। वेडनसडे से बारिश का दायरा बढ़ने की संभावना है। 23 और 24 फरवरी को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। हालांकि 24 को बारिश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही होने की संभावना है।

दो दिन का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 22 और 23 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ट्यूजडे को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले गिरने और गरज-चमक वाले बादल विकसित होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 24 फरवरी को यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। 25 फरवरी को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

टेंपरेचर बढ़ेगा

डब्ल्यूडी के दौरान राज्य में साउथ-ईस्टर्न हवाओं के चलते बारिश के बावजूद टेंपरेचर में कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। मंडे का दून का मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री ज्यादा 24.9 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल ने 1 डिग्री कम 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले तीन दिन मैक्सिमम टेंपरेचर में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।