Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • वन विभाग ने अवैध खनन मैं तीन वाहनों को पकड़कर सीज किया

वन विभाग ने अवैध खनन मैं तीन वाहनों को पकड़कर सीज किया

By on February 23, 2022 0 227 Views

रामनगर।तराई पश्चिम वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने अलग अलग क्षेत्रों से तीन वाहनों को अवैध खनन में पकड़ा है।डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बताया कि ग्राम मालधन चौड़ में सिचाई विभाग की आड़ में नहर से पोकलैंड से अवैध खनन किया जा रहा था। बताया कि जांच में पाया कि इस कार्य को लेकर किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं ली गयी है और वह बिना परमिशन के ही अवैध खनन कर रहा था।बताया कि पोकलैंड को सीज कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर पतरामपुर रेंज में सोमवार रात गश्त के दौरान एक डंपर और जेसीबी को अवैध खनन में पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की है डीएफओ ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा अवैध खनन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।