
अमित शाह की वीडियो वायरल, शाह बोले – ‘मोदी जी 24 घंटा सोते हैं ताकि देश के गरीबों का कल्याण हो’, जानिए पूरी सच्चाई…(VIDEO)
नई दिल्ली : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए भाजपा की पूरी टीम मैदान में उतरी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता सभाएं कर रहे है। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भाषण में जुबान फिसलने की वजह से बीजेपी को खूब ट्रोल किया। कुछ दिन पहले एक सभा में अमित शाह ने कहा था कि “अगर भाजपा सरकार आएगी तो 12वीं पास करने के बाद इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलेगा”। गृह मंत्री के इस बयान को लेकर बीजेपी की खूब किरकिरी हुई। इसी बीच फिर एक बार अमित शाह की जुबान फिसली है।
अमित शाह का एक और वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई दे रहा है कि भाषण के दौरान अमित शाह कहते हैं कि ‘मोदी जी 24 घंटा सोते हैं ताकि देश के गरीबों का कल्याण हो’। अमित शाह के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए तंज कस रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए लिखा कि ‘मोदी जी,24 घण्टे सोते हैं।’
सच क्या है?
हमने इस क्लिप की सच्चाई जानने के लिए पूरी वीडियो सुनी। इसमें उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। नदिया जिले के छपरा में आयोजित सभा के दौरान शाह ने कहा, “ये भतीजा कल्याण करने वाली सरकार है। मोदी जी 24 घंटा सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो और दीदी 24 घंटा सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने। एक तरफ गरीबों का, हर जनता का कल्याण करने वाली है मोदी सरकार है और दूसरी ओर अपने भतीजे का कल्याण सोचने वाली दीदी।”
अमित शाह के भाषण के इस हिस्से को आप वीडियो में 5:35 से 6:09 के बीच सुन सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने ‘सोचते’ को ‘सोते’ बता कर जनता के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (अप्रैल 17, 2021) को बंगाल के छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुँचे। अमित शाह ने पहले अमदंगा में रोड शो किया। फिर नादिया जिला के छपरा में सभा को संबोधित किया। इसी सभा के वीडियो क्लिप का एक छोटा सा हिस्सा शेयर कर आम आदमी पार्टी (AAP) ने झूठ फैलाने की कोशिश की।