- Home
- उत्तराखण्ड
- पोस्टल बैलेट से फर्जी मतदान ? पार्टियों से लेकर EC भी परेशान, जनता भी हैरान ! क्या निकलेगा समाधान ?

पोस्टल बैलेट से फर्जी मतदान ? पार्टियों से लेकर EC भी परेशान, जनता भी हैरान ! क्या निकलेगा समाधान ?
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हो चुका है और चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन एक वीडियो ने उत्तराखंड की राजनीति मे सनसनी मचा दी है। आपको बता दें पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर एक कथित आर्मी सेंटर में मतदान पर सवाल खड़े किए थे । साथ ही निर्वाचन आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपेक्षा की थी। वीडियो में एक कथित आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति सभी मतों को टिक करने के साथ ही हस्ताक्षर भी कर रहा है।
वीडियो पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधानसभ का बताया जा रहा है। और इस मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला फिलहाल अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र मामले के खुलासे का दावा किया है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की आशंका वाले वायरल वीडियो को लेकर निर्वाचन आयोग भी गंभीर हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद से खलबली मची हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सैन्य क्षेत्र की इस वीडियो को लेकर सभी रिटर्निंग अफसरों के माध्यम से सेना के अधिकारियों से जानकारी मांगी है।
पूरे मामले मे राजनीति भी जम कर हो रही है एक तरफ बीजेपी का कहना है की कांग्रेस को अपनी हार सामने देख रही है। इसलिए ईवीएम तो कभी पोस्टल बैलेट को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही है। भाजपा के मुताबिक कहीं कोई धांधली नहीं हो रही है evm पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना हार स्वीकार करना है भाजपा का ये भी कहना है की अभी तो कांग्रेस पोस्टल बैलेट पर सवाल खड़े कर रही है जब चुनाव परिणाम आएंगे और भाजपा की जीत होगी तो EVM पर भी सवाल खड़े किए जाएंगे। राजनैतिक विद्वेष के चलते ही कांग्रेस के शीर्ष नेता ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी वीडियो जारी किया। बिना किसी पुख्ता प्रमाण और जांच के इतने वरिष्ठ नेता द्वारा सैनिकों के मतदान को लेकर चुनाव की गोपनीय प्रक्रिया का वीडियो वायरल करना सेना का अपमान है।
वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस बीजेपी पर धांधली करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है की बीजेपी कभी भी बिना धांधली के चुनाव नहीं लड़ती । हमें डर है इस बार भी बीजेपी ने जीतने के लिए कुछ ना कुछ चाल जरूर चली है, हम चुनाव आयोग से यह मांग कर रहे हैं कि जहां पर भी गलत हुआ है वहां पर दोबारा चुनाव होना चाहिए कांग्रेस का कहना है की बीजेपी का तो चरित्र ही धांधली से चुनाव जीतने का है। कांग्रेस का कहना है की बैलट पेपर में धांधली भाजपा का किया धरा है भाजपा नहीं चाहती थी इस मामले में मुकदमा दर्ज हो भाजपा अपनी खाल बचाने के लिए नहीं चाहती थी कि इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज हो।