82 वर्षों बाद इतिहास में होगा बड़ा फेरबदल , सिद्ध बाबा दर्शा गए असीम माया
हिमाचल। हिमाचल की मंडी करसोग घाटी में बसे च्वासी क्षेत्र के गढ़पति देव श्री नाग चवासी जी को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2022 के लिए निमंत्रण
देवता को 82 वर्षों बाद मिला सुकेत देवता मेला आने का निमंत्रण
6 अप्रैल से शुरू हो जा रहे राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए सुकेत सर्व देवता कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष मेला का आयोजन दो वर्षों के उपरांत किया जा रहा है। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि आज देव नाग चवासी जी कोठी महोग को विधिवत रूप तथा देव परम्परा अनुसार निमंत्रण दिया गया है। देवता जी राजाओं के समय देवता मेला में शामिल होते थे परन्तु आजादी के बाद प्रशासन द्वारा सुकेत के पुराने देवी-देवताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता था। इसका कारण क्या रहा यह प्रशासन ही बता सकता है। परन्तु सुकेत सर्व देवता कमेटी लगातार सुकेत रियासत के गढ़पति देवी देवताओं को पुनः मेला में लाने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में आज नाग चवासी जी महोग करसोग को मेले मे आने के लिए आमंत्रित किया गया। निमंत्रण के दौरान देवता के कारदार व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे तथा उन सभी के साथ चर्चा की गई। वही देवता के मुख्य भण्डारी हुक्म चंद ठाकुर , कमेटी के प्रधान ध्यान सिंह ठाकुर व कारदार टी सी ठाकुर ने संयुक्त रूप में बताया कि आज सुकेत सर्व देवता कमेटी की ओर से राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के निमंत्रण को सभी कारदारों व कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वीकारा गया है तथा मेले में देवता को ले जाने के लिए देवता की समस्त प्रजा हार का जनरल हाउस बहुत जल्द बुलाया जा रहा है तथा उसी में सुकेत देवता मेला में देवता को ले जाने पर अंतिम सहमति दी जाएगी । सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान डॉ अभिषेक इतनी दूर देवता के पास निमंत्रण देने पहुंचे है इससे पूरे क्षेत्र वासियों में प्रसनता व खुशी की लहर सभी कारदार तथा कमेटी सदस्य भी देवता सुकेत देवता मेला का निमंत्रण मिलने से खुश है। देवता जी अगर इस वर्ष मेले मे लगभग 82 वर्षों बाद शामिल होगें। इस अवसर पर
मंदिर के मुख्य भण्डारी हुक्म चंद ठाकुर ,मंदिर के पुजारी ,
कमेटी के प्रधान ध्यान सिंह ठाकुर जी, कारदार टी सी ठाकुर, बीर सिंह ठाकुर, ओम दत्त ठाकुर व हरीश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, सुनील ठाकुर, पिताम्बर लाल ठाकुर, डीमा राम ठाकुर , लीलाधर ठाकुर ,राजेश ठाकुर
सहित मुख्य भण्डारी व कमेटी प्रधान व कारदार शामिल रहे।
राज शर्मा आनी
कुल्लू हिमाचल प्रदेश