Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • शिक्षक संगठन द्वारा यूक्रेन मैं फसी छात्रा की घर वापसी की मांग

शिक्षक संगठन द्वारा यूक्रेन मैं फसी छात्रा की घर वापसी की मांग

By on February 28, 2022 0 185 Views

रामनगर। यूक्रेन मे फंसी रामनगर की बेटी सौम्या की शीघ्र सकुशल घर वापसी की मांग को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शिक्षक संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष जुयाल एवं मंत्री प्रकाश फुलोरिया के संचालन में संपन्न बैठक में सभी वक्ताओं ने सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए सौम्या सहित राज्य के अन्य बच्चों की शीघ्र वापसी की मांग की गई ।
संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी में कार्यरत शिक्षिका इंदु दीपक की पुत्री सौम्या की वापसी को लेकर संपूर्ण शिक्षक समाज चिंतित है । इस संदर्भ में संगठन द्वारा उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई । संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद राम ने कहा कि सरकार को इस संवेदनशील प्रकरण में आवश्यक कदम उठाने चाहिए । बैठक में अन्य वक्ताओं द्वारा भी इन बच्चों के परिवार में चिंता का माहौल देखते हुए अति शीघ्र घर वापसी के लिए मांग की गई । बैठक में विनीता पांडे, मंजू चौरसिया, माधवी रावत ,ज्योति जोशी शशिबाला जोशी, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।