- Home
- उत्तराखण्ड
- सीएम धामी ने पत्नी के साथ की संतों से मुलाकात, इन मुद्दो पर हुआ डिस्कस….

सीएम धामी ने पत्नी के साथ की संतों से मुलाकात, इन मुद्दो पर हुआ डिस्कस….
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार व संत समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान इनके बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। रविवार को संत समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी गीता धामी को भी आशीर्वाद दिया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनका शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर अभिनंदन भी किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार की धर्मपत्नी मंजूरी कुमार, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित अधलखा, एडवोकेट नीरज पांडे व नितिन पुंडीर भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री धामी से मिले कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ग्राम्य विकास व गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। रविवार को मुख्यमंत्री से भाजपा के चमोली जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य महावीर सिंह पंवार, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, मीडिया प्रभारी अमित सती ने भी मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी।