- Home
- उत्तराखण्ड
- कुमाऊँ भर के वन क्षेत्राधिकारीयो की रामनगर में विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न हुई

कुमाऊँ भर के वन क्षेत्राधिकारीयो की रामनगर में विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक संपन्न हुई
रामनगर।वन परिसर स्थित संघ भवन रामनगर मैं मंगलवार को क्षेत्राधिकारी संघ की आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।जिसमें रामनगर नैनीताल, हल्द्वानी क्षेत्र के वन क्षेत्र अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक की अध्यक्षता पंकज कुमार शर्मा अध्यक्ष कुमाऊं क्षेत्र द्वारा की गई।बैठक में सभी अधिकारियों ने एक स्वर में विभाग में किए जाने वाले कार्यों को ओपन टेंडर द्वारा कराए जाने की मांग रखी।मार्च के अंत में प्रांतीय अधिवेशन कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर बैठकों को आयोजित की जाने की बात की गई ताकि वन अधिकारियों की समस्याओं पर मंथन कर उसका निराकरण कराया जा सके।उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में टेरिटोरियल रेंज में वन क्षेत्राधिकारी को शीघ्र चार्ज दिए जाने की मांग की गई।इस दौरान
बैठक में ढेला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संदीप गिरी, आनंद सिंह रावत, नवीन पवार, बिंदरपाल, हरीश चंद्र पांडे, रमेश ध्यानी, अजय लिंगवाल महेंद्र रैकुनी ,कृपाल बिष्ट ,महेश सती लक्ष्मण सिंह बिष्ट, मनोज पांडे, ललित मोहन जोशी, राजकुमार, देवेंद्र सिंह रजवार ,लक्ष्मण सिंह मतोलिया अभिलाष वीर सक्सेना आदि मौजूद रहे।