Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • वन ग्राम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।

वन ग्राम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।

By on August 9, 2021 0 393 Views

रामनगर।(नाज़िम सलमान) वन ग्राम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को दिया।.वनग्राम वासियों ने एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को बताया कि वन ग्रामों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जंगली जानवरों का आए दिन खतरा बना रहता है। वन ग्राम आमडंडा में बिजली की सुविधा नहीं हो पाई है और बिना बिजली के जीवन जीना पड़ रहा है। बरसात व ठंड के मौसम में सौर ऊर्जा चार्ज नहीं हो पाता है। पहले खाद्य विभाग सरकारी सस्ता गल्ला के माध्यम से मिट्टी का तेल मिलता था वह वर्तमान में नहीं मिल पा रहा है। वन ग्राम आमडंडा खत्ता के लोगों को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराए जाए, ताकि ग्रामवासियों की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान ललित थपलियाल, हीरालाल, नीलकमल आर्य, पंकज आर्य आदि मौजूद रहे।