- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड मे 20 मार्च को विधायक दल की बैठक और 22 मार्च को सीएम शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, आज तय हो जाएगा सीएम…

उत्तराखंड मे 20 मार्च को विधायक दल की बैठक और 22 मार्च को सीएम शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, आज तय हो जाएगा सीएम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधायक दल का नेता चुने जाने की कवायद शुरू हो गयी है. 20 तारीख को बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. विधायक दल अपने नए नेता का चुनाव करेगा. पार्टी की तरफ से दो केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. दोनों नेता कल देहरादून पहुंचेंगे. शनिवार को विधयाक दल के नेता का चुनाव हो जायेगा. और 22 मार्च को नए सीएम शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार कल देर शाम को पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन महासचिव बीएल संतोष के बीच बैठक हों सकती है जिसमें राज्यों में सरकार के गठन को लेकर अंतिम चर्चा हो सकती है.
उत्तराखंड में 22 मार्च को नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा. लेकिन अभी नए नेता का चुनाव नहीं हुआ है. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में अब पार्टी कार्यवाहक सीएम धामी के साथ कई नामों पर चर्चा कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की. भाजपा विधायक और पार्टी हाईकमान नए नाम पर सहमति बनाने में लगे हैं.
उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार होगा, जिसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा। मुताबिक, भाजपा शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है।
शपथग्रहण समारोह के जिलों व मंडलों में सीधा प्रसारण के लिए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। प्रसारण एलईडी पर किया जाएगा। जिला व मंडल इकाइयों के पदाधिकारी, स्थानीय नेता इस आयोजन की जिम्मेदारी लेंगे।