- Home
- उत्तराखण्ड
- कालाढूंगी में उर्स मुबारक जारी।

कालाढूंगी में उर्स मुबारक जारी।
कालाढूंगी ।हजरत सय्यद हाजी हबीबुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के 111 वें उर्स मुबारक का आग़ाज़ मंगलवार से जलसे के साथ सुरु हो गया है।वही शुक्रवार को चौथे दिन रात को नमाजे इशा के बाद मुरादाबाद से आए कव्वाल आफताब शाबरी ने बाबा की शान में कव्वाली पेश कर बाबा के चाहने वालो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही आफताब साबरी, शारिक चिश्ती रामपुरी ने भी अपने कलाम पेश किए।इस दौरान सभी ने देश मे अमन चैन की दुआ की इस दौरान उर्स में प्रशासन की गाइड लाइन का पालन किया गया । इस दौरान सदर तस्लीम अहमद उर्फ ठेकेदार ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे बाबा के चाहने वाले व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जनता से मेले में पहुंचने की अपील की। उर्स में लगे मेले में मनोरंजन के लिए छोटे,बड़े,झूले,ट्रैन, नाव,मिक्किवास,जंपिपिंग, व बच्चो के झूले ,भी लगाए गए है।इस दौरान गद्दी नसीन हाजी खिजमत अली, मो,जुनैद,आसिफ , नन्ना,मेहंदी हसन, नासिर सिद्दीकी,शाकिर इलाही, नूर अहमद,रिजवान,अकरम खान, नदीम खान, सफी,फारूक,तहसील प्रशासन से इमरान खान मौजूद थे।