- Home
- उत्तराखण्ड
- स्कूल का परीक्षा फल घोषित।

स्कूल का परीक्षा फल घोषित।
कालाढूंगी। गोस्वामी विद्या मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। गोस्वामी विद्या मंदिर में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। कक्षा 6 में तेजस तिवारी, योगेश गोस्वामी, हर्षिता पांडे। कक्षा 7 में भूमिका पडलिया, प्रियांशी, दीपेश बिष्ट। कक्षा 8 में दीप शिखा ध्यानी, प्रिंसि मेहता, मानसी शर्मा। कक्षा 9 में भरत जोशी, युवराज, अनमोल।
कक्षा 11 में महक, मयंक, कपिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिनको पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ अनुशासित बच्चों एवं कोरोना के समय अच्छे से पढ़ाई करने पर भी कुछ बच्चों को सम्मानित किया गया इस दौरान प्रधानाचार्य ब्रज किशोर गुप्ता, किशन बण गोस्वामी, पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा, जगदीश कुमाटिया, राकेश भंडारी, चिंतामणि भट्ट, शिक्षक दलीप सिंह, हरीश जोशी, त्रिलोक गोस्वामी, अंजली बेलवाल, जीविका, नेहा, सुनीता बिष्ट आदि उपस्थित रहे। इधर सरस्वती शिशु मंदिर में भी परीक्षाफल वितरण किया गया। यहां टीना, प्रेरणा, मानवी, रिद्धि, इसिता, ललित जोशी, रुद्राक्ष रावत ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य किशन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष दीवान बिष्ट, राकेश भंडारी, देव सिंह, सुरेश, लता बिष्ट, लीला, भावना, दीपक शांति, मंजू आदि उपस्थित रहे।