Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • 6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले बाघ से निजात दिलाने, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पहुंचे हल्द्वानी

6 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले बाघ से निजात दिलाने, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पहुंचे हल्द्वानी

By on April 4, 2022 0 225 Views

हल्द्वानी-रामनगर वन प्रभाग के फ़तेहपुर रेंज के अन्तर्गत 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके आतंक के पर्याय बने बाघ से निजात दिलाने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते ने अधिकारियों के साथ रेंज का दौरा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आतंक के पर्याय बाघ को हर हालत में पकड़ा जाए। तो उधर वन विभाग ने आदमखोर बाघ को ढेर करने के लिए तीन शिकारियों को बुलाया है जो अलग-अलग क्षेत्रों में बाघ की तलाश करेंगे।
इस दौरान पराग मधुकर धकाते पिछले दिनों हुए बाघ हमले के घटना स्थल पनियाली – कठघरिया – दमुआढुंगा क्षेत्रों का दौरा किया जहां पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की उन्होंने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए वर्तमान में इस ऑपरेशन में 60 कैमेरा ट्रैप, 110 वन कर्मी, एक हाथी, कई पिजरे, एक ड्रोन को लगाया गया है जिससे कि बाघ को पकड़ा जा सके। डीएफओ के मुताबिक मसूर शिकारी आशीष दास गुप्ता के साथ साथ दो और अन्य शिकारी भी आ रहे हैं जो बाघ को ढेर करेंगे।