- Home
- उत्तराखण्ड
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 42 स्थापना दिवस मनाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 42 स्थापना दिवस मनाया
कालाढुंगी।।बुधवार को कालाढुंगी भाजपा मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंडित दिन दयाल पार्क में एकत्र होकर एक कार्यक्रम कर पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस मनाया।इस दौरान मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी ने बताया आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना हुई थी।उसी के तहत आज भाजपा पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश मे स्थापना दिवस मना रहे है।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने पण्डित दिन दयाल की स्म्रति पर माला पहनाकर उंनको याद किया व उनके पद चिन पर चलने का संकल्प लिया गया ।इस दौरान गोपाल बुडलाकोटी, दिवान सिंह बिष्ट,हरीश मेहरा,विनोद बुडलाकोटी, कैलाश बुडलाकोटी, जीवन भट्ट,बिरजेश साह,मोहन सिंह खोलिया,आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।