Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • डॉ,भीम राव की जयंती धूम धाम से मनाई व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

डॉ,भीम राव की जयंती धूम धाम से मनाई व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

By on April 15, 2022 0 209 Views

कालाढूंगी। डॉ,भीम राव की जयंती धूम धाम से मनाई व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया,संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती गुलजारपुर बंकी कार्यालय,में जगदीश चन्द्र एड0 अरविन्द कुमार के नेतृत्व में मनाया गया।इस दौरान उनकी की फोटों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गए ।इस दौरान अरविंद कुमार ने कहा बाबा भीम राव जी ने सम्पूर्ण भारत वर्ष के हर व्यक्ति हर समाज / समुदाय के लिय कार्य किया है। इस दौरान सभी ने उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। व मिस्ठान भी वितरण किया गया।कार्यक्रम में जगदीश चन्द्रा,अरविंद कुमार, अशोक विश्वास, मुकेश कुमार, प्रताप आर्य, भारत आर्य, मनोज कुमार, राजीव कुमार, संजयकुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। वही नगर के वार्ड नंबर 2 में स्थित अंबेडकर पार्क में उनकी प्रथिमा पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति शोषित वर्ग उत्थान समिति द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी उनकी जयंती धूम धाम से मनाई वही इस अवसर पर बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी की गए,इस दौरान,कीर्ति लाल सागर, मदन चंद्र,महेंद्र सिंह सेखों,कुसुमा ,भीम सिंह राणा,पुस्पा पांडे,मोहन सिंह,राज माला, तिर्लोक सिंह,सालेंद्र सिंह,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।