Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।एमबीपीजी कॉलेज के आशीष प्रथम स्थान पर रहे।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।एमबीपीजी कॉलेज के आशीष प्रथम स्थान पर रहे।

By on August 21, 2022 0 179 Views

कालाढूंगी।राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन में बतौर मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी जी पधारे ।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जेती महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संतोष कुमार जी पधारे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमबी पीजी कॉलेज से प्रोफेसर कमरुद्दीन जी पधारे । एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय से डॉक्टर महेंद्र सिंह राणा पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने करी ,एवं कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव/ क्रीड़ा प्रभारी डॉ हरीश चंद्र जोशी ने किया। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से पधारे क्रीडा अधिकारी प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा रहे ,साथ में ऑफिशियल में गौरव जोशी, कल्पित, कुमारी हेमा नयाल , संजय शाह रहे, एमबी महाविद्यालय के टीम मैनेजर एस जगेरा और डीएसबी केंपस नैनीताल से ललित सिंह जी उपस्थित रहे।
समापन के अवसर पर फाइनल मैच में एमबीपीजी कॉलेज के आशीष प्रथम स्थान पर कृष्णा द्वितीय स्थान पर और एमबीपीजी कॉलेज के ही हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे ।जबकि बालिका वर्ग में डीएसबी केंपस नैनीताल से हर्षिता प्रथम, स्नेह लता द्वितीय, एवं मेघा मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पूजा ने चौथा स्थान प्राप्त किया।इससे पूर्व समापन समारोह के अवसर पर दुर्गेश डिमरी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए कहा कि वर्तमान में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही महत्व खेल और खिलाड़ियों का भी है। अति विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रोफेसर संतोष कुमार जी ने कहा कि यदि हमें कम आयु में प्रसिद्धि पानी है तो इसका सबसे सरल उपाय खिलाड़ी बनना है, लेकिन इसके लिए निरंतर अभ्यास और कठोर परिश्रम की आवश्यकता होगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की भूरी भूरी प्रशंसा करी, उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर यह नजर नहीं आया कि यह एक छोटा महाविद्यालय है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से खुश होकर भविष्य में राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को और प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर प्रदान किया जाएगा । प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ,उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय तत्पर है प्रत्येक छात्र छात्रा के व्यक्तित्व परिष्कार के लिए ,हर संभव कार्य करने के लिए ,आवश्यकता इस बात की है कि छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठाएं प्रोफेसर नवीन भगत ने आयोजन सचिव डॉ हरीश चंद्र जोशी समेत संपूर्ण कोटाबाग टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करी कार्यक्रम में विशेष रुप से डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर सत्य नंदन भगत ,डॉ विनोद कुमार उनियाल ,बिंदिया राही सिंह, भुवन चंद्र भट्ट, गोधन सिंह कार्की , महेंद्र सिंह नेगी ,सुंदर जोशी ,बबीता, गुंजन, दीपिका, प्रियंका ,आशीष एवं कमल सिंह बोरा उपस्थित रहे।