- Home
- उत्तराखण्ड
- कार्बेट फॉल में डूबे दूसरे युवक का शव मिला।

कार्बेट फॉल में डूबे दूसरे युवक का शव मिला।
कालाढूंगी।रविवार को कार्बेट फॉल में दो छात्रों के डूबने से मौत हो गई थी।जिसमे से एक का शव रविवार को मिल गया था दूसरा शव नही मिल पाया था।बता दें कि रविवार को द्रोण फार्मेसी रूद्रपुर के 27 छात्र सहित 32 लोगो का दल यहां घूमने आया हुआ था जो दोपहर कालाढूंगी नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल पहुंचे। अधिकांश विद्यार्थी फॉल के आसपास घूमने लगे जबकि दो छात्र विक्की मंडल और अभिजीत अधिकारी फॉल में नहा रहे अन्य युवकों को देखकर नहाने लगे और इस दौरान भंवर में फंसकर डूब गए। सूचना पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगों व छात्रों की सहायता से एक छात्र विक्की मंडल उम्र 18 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त छात्र को मृत घोषित किया गया है तथा दूसरे छात्र को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन की गई
लेकिन देर शाम तक कामयाब नहीं हो पाए थे। घटना से दोनो छात्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बॉक्स। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया सोमवार सुबह एसडीआरएफ और हमारी टीम ने दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाकर अभिजीत अधिकारी के शव को बरामद कर लिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा गया है ।वही छात्र के परिजनों द्वारा स्कूल व वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
कालाढूंगी।रेंजर अमित ग्वासकोटी ने बताया कि अग्रिम आदेश तट कॉर्बेट फॉल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा हेतु फॉल के आस पास क्षेत्र को बैरिकेट किया जाएगा जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके।