Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • तेज आंधी ने फिर मचाई तबाही। बाग मालिकों व ठेकेदारों का हुआ नुकसान।

तेज आंधी ने फिर मचाई तबाही। बाग मालिकों व ठेकेदारों का हुआ नुकसान।

By on May 17, 2022 0 201 Views

कालाढूंगी। सोमवार की रात को एक बार फिर से आई तेज आंधी ने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसी का कच्चा घर टूट गया तो कहीं फलदार पेड़ उखड़ गए।
अचानक आयी तेज आंधी में कई जगह पेड़ वाहनों पर भी गिर गए तो बिजली के तारों को भी तोड़ डाला। मंगलवार की देर शाम तक कालाढूंगी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। इन दिनों आम लीची की फसल का समय है, ऐसे में आंधी के कारण फलदार पेड़ टूट जाने व उखड़ जाने से बाग मालिकों सहित ठेकेदारों का भी नुकसान हुआ है। हैरत की बात यह है कि कई फलदार पेड़ टूटने के साथ ही जड़ से उखड़कर कई मीटर दूर जाकर गिरे हैं। छोटी हल्द्वानी निवासी तारा दत्त कत्युरा, की टिन की छत उखड़कर दूसरी तरफ गिर जाने से उसमें बंधे मवेशी व भूसा भीग गया। वही वार्ड नम्बर 4 दरगाह मार्ग में खड़े कई पेड़ गिर गए व एक पेड़ मुख्तियार की पिकअप पर भी गिर गया।वही लियाकत अली के घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिर जाने से उनके टीन की छत टूट गई । व बोर खत्ते में रहने वाले गुज्जर मो,आरिफ ने उनकी गौ साला पर भी पेड़ गिरने से गौ साला पूरी तरह टूट गई भी एक मवेशी के मारने की बात कही। क्षेत्र के प्रमुख बाग ठेकेदारों में हाजी इमामुद्दीन, ताहिर हुसैन, हाजी यामीन, मो, असलम, हाजी निजामुद्दीन आदि ने बताया इस बार पहले से ही लीची की फल कम थी, अब तीसरी बार आयी तेज आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ है। इधर थाना कालाढूंगी के गेट पर पेड़ गिर जाने से बोर्ड व बिजली पोल टूट गया, वही क्षेत्र में सैकड़ों पैड गिरने की संभावना है।।
पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
इधर उपजिलाधिकारी रेखा कोहली व तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया क्षेत्र में आंधी से हुए नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।