- Home
- उत्तराखण्ड
- पेड़ से गिरकर युवक हुआ घायल।

पेड़ से गिरकर युवक हुआ घायल।
कालाढूंगी। बुधवार की दोपहर चली हवा से यहां वार्ड नम्बर 4 में एक युवक पर पेड़ की टहनी गिर जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वार्ड 4 निवासी जुनैद कुरैशी का विवाह था, बारात जाने से पहले दोपहर को चली हवा में पेड़ से एक बड़ी टहनी गिर पड़ी। अफजलगढ़ से जुनैद के विवाह में शामिल होने आया उसका भांजा मोनिस टहनी की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसको तुरंत कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।।बताते चले सोमवार की रात्रि को आई तेज आंधी की वजह से कई पेड़ व उनकी गुद्दे गिरे थे जिसमे से कुछ गुद्दे पेड़ में ही अटके हुए है उन्ही में से एक टहनी गिर कर युवक घायल हुआ है।