Breaking News

By on May 26, 2022 0 142 Views

लखनऊ: राशन कार्ड केन्‍द्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह गरीबों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड पहचान प्रमाण पत्र का भी काम करता है। राशन कार्ड का सरकारी डाटाबेस से भी संबंध होता है। यह प्रदेश सरकार द्वारा अपने नागरिकों को मुहैया कराया जाता है| अब आप राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी सरकार राशन कार्ड के बारे में विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती हैं, इस लेख में हम आपको राशन कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें कि राशन कार्ड दो कैटेगरी में बनाए जाते हैं। गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड और गरीबी रेखा से उपर यापन करने वालों के लिए बिना बीपीएल राशन कार्ड होता है।

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

भारत में 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। आपके पास केवल एक ही राज्य का राशन कार्ड होना चाहिए। राशन कार्ड में एक मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों से संबंध‍ित जानकारी होती है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

राशन कार्ड के लिए जहां पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब आप घर बैठे आनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज होने चाह‍िए

  1. घर के सभी सदस्‍यों का आधार कार्ड होना चाह‍िए
  2. घर के मुख‍िया की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाह‍िए
  3. घर के मुख‍िया या मुख‍िया की पत्‍नी का इनकम (आय) सर्टिफ‍िकेट होना चाह‍िए
  4. एक बैंक खाता भी होना चाह‍िए
  5. आप अपने पर‍िवार के क‍िसी भी सदस्‍य का बैंंक खाता ले सकते हैं।
  6. अगर ये सभी दस्‍तावेज आपके पास हैं तो आप आसानी से आनलाइन राशन कार्ड के ल‍िए घर बैठे अप्‍लाई कर सकते हैं।

कैसे करें राशन कार्ड के ल‍िए आनलाइन आवेदन

  • उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपकोhttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप नए यूजर (नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण) हैं तो आपको यहां पंजीकरण (रज‍िस्‍ट्रेशन) करना होगा।
  • इसपर क्लिक करते ही एक फार्म खुलकर आएगा। ज‍िसे आपको भरना होगा। यहां से आपको लागइन करना होगा।
  • लागइन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। ज‍िसमें आपको व‍िभगीय एकीकरण सेवा के ल‍िए आवेदन करे। इस आप्‍शन पर क्‍ल‍िक करना होगा।
  • इसपर क्‍ल‍िक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। ज‍िसपर अप्‍लाई फार इंटीग्रेटेस सर्विसेज पर आपको क्‍लि‍क करना है।
  • यहां आपके सामने फि‍र से नया पेज खुलेगा। जहां आपको 3 नंबर पर क्‍ल‍िक करना है। यहां फूड एंड स‍िव‍िल सप्‍लाईज (राशन कार्ड) पर क्‍ल‍िक करना है।
  • इसके बाद आपको होम एनएफएसए पर क्‍ल‍िक करना है और फ‍िर एक बार एनएफएसए पर क्‍ल‍िक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। ज‍िसपर राशन कार्ड से संबंध‍ित सारा काम आपको नजर आएगा।
  • यहां आपको एक नंबर स‍िलेक्‍ट करना है। ज‍िस पर नई प्रव‍िष्‍ट ल‍िखा होगा। अगर आप अंत्‍योदय के ल‍िए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो अंत्‍योदय नई प्रव‍िष्‍ट पर क्‍ल‍िक करना होगा।
  • फि‍र आपको ज‍िला चुनना पड़ेगा। ज‍िस भी ज‍िले के आप न‍िवासी हैं या ज‍िस ज‍िले से आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं उसके चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको क्षेत्र चुनना होगा। ज‍िसमे आपको ग्रामीण और नगरीय दो आप्‍शन म‍िलेंगे।
  • आप जहां से भी राशन कार्ड अप्‍लाई करना चाहते हैं वहां क्‍लिक कर के आगे बढ़ें।
  • फिर आपको एप्‍लीकेशन नंबर और इनकम सर्टिफिकेट आईडी नंबर भन कर आगे बढ़ना होगा।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा ज‍िसमें आपको क्षेत्र का व‍िवरण और पर‍िवार के मुख‍िया का व‍िवरण भरने के बाद आगे बढ़ने के आप्‍शन पर क्‍लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा ज‍िसपर आपको अपना वर्तमान और स्‍थाई पता भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने पर‍िवार के सभी सदस्‍यों का व‍िवरण देना होगा। इसमें आपको पर‍िवार का नया सदस्‍य जोड़ें आप्‍शन पर क्‍लिक करना होगा।
  • पर‍िवार का व‍िवरण भरने के बाद आपको बैंक खाते का व‍िवरण भरना होगा।
  • इसके बाद आपको घर के मुख‍िया की पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। फिर बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • फि‍र आपको घर के मुख‍िया का आधार कार्ड अपलोड करना होगा। इसके बाद ओके कर के आपको आगे बढ़ना होगा
  • अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों का आपको हां या ना में जवाब देना होगा। इसके बाद आपको उद्घोषणा पर क्‍ल‍िक करके आगे बढ़ना होगा।
  • ज‍िसके बाद आपको एक राशन कार्ड संख्‍या जनरेट हो जाएगी। ज‍िसे आपको नोट कर के रख लेना है।
  • कई बार राशन कार्ड संख्‍या जनरेट न होने पर आपको फिर से यही प्रक्र‍िया दोहरानी होगी और राशन कार्ड नंबर जनरेट करना होगा।
  • यहां फिर से आप उसी पापआप व‍िंडो पर वापस आ जाएंगे। यहां आपको जो फार्म आपने भरा है उसे चेक कर सकते हैं। और अगर उसमें कोई गलती है तो प्रव‍िष्‍ठ‍ि संशोधन पर जाकर उसके ठीक भी कर सकते हैं।
  • अगर आपका फार्म पूरी तरह से ठीक भरा है तो आपको आवेदन को आधार डुप्‍लीकेसी चेक करने के आप्‍शन पर क्‍लिक करना होगा।
  • ज‍िसके बाद आपके सामने ज‍िला और क्षेत्र चुनने का आप्‍शन आएगा। ज‍िसे चुनने के बाद आपकोडुप्‍लीकेसी चेक के ल‍िए भेजना होगा। फिर आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा।
  • राशन कार्ड स्‍वीक्रत होने के बाद यह संबंध‍ित अध‍िकारी के पास जाएगा। इसके ल‍िए आपको क्षेत्र और राशन कार्ड नंबर भरना होगा। जैसे ही आप ओके करेंगे आपके सामने आपकी ड‍िटेल ओपन हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको वैर‍िफेकेशन का इंतजार करना होगा। वैर‍िफिकेशन पूरा होने के बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

राशन कार्ड के ल‍िए आफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन : यूपी में राशन कार्ड आफलाइन आवेदन के लिए आप खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर जाकर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच कर लें और इसे तहसील या खाद्य विभाग कार्यालय में जमा कर दें। एक सप्‍ताह के अंदर आपका वैर‍िफ‍िकेशन होगा। ज‍िसके बाद आपको राशन कार्ड मिल जाएगा।