Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • चारधाम मे फैली अव्यवस्था पर उठ रहे सवाल, मंत्री के बेतुके बयानों पर बवाल…

चारधाम मे फैली अव्यवस्था पर उठ रहे सवाल, मंत्री के बेतुके बयानों पर बवाल…

By on June 2, 2022 0 156 Views

देहरादून: उत्तराखंड मे चारधाम यात्रा जारी है हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने उत्तराखंड मे आ रहे हैं और सूबे के मुखिया ये प्रयास कर रहे हैं की तीर्थ यात्रा मे आयें श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराई जाए लेकिन लगातार श्रद्धालुओं की मौत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर सवाल उठा रही है और इन सवालों से इतर एक तरफ जहां सीएम धामी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने मे लगे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से बयानबाजी लगतर सवाल कड़े कर रही है। आपको बता दें की चारधाम यात्रा के दौरान अब तक करीब 87 श्रद्धालु और 70 से अधिक खच्चर अपनी जान गंवा चुके है जब यात्रा शुरू हुई थी तो पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई मे आराम फरमा रहे थे दूसरी तरफ कुछ दिन पहले भाजपा द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत को मोक्ष से जोड़ने को मुद्दा गरमाया था । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा था कि श्रद्धालुओं का मानना है कि यात्रा के दौरान मृत्यु से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए वो अपनी बीमारियां छिपाकर यात्रा पर आते हैं। बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान की बहुत आलोचना हुई थी और शादाब शम्स को सफाई देनी पड़ी थी।

 

अब चारधाम यात्रा के दौरान मर रहे पशुओं का मामला सुर्खियों मे है अब तक 70 से ज़्यादा खच्चर अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं अब पर्यटन मंत्री व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बजाय बेतुके बयान दे रहे हैं हाल ही मे पर्यटन मंत्री ने जानवरों की मौत पर बड़ा अटपटा बयान दिया है मंत्री का कहना है की जानवरों की मौत जानवरों के पेट मे गैस बनने से हो रही है। यानि जब यात्रा शुरू हुई थी तो मंत्री का विदेश दौरा और अब जानवरों की मौत पर गैस वाला बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चरो तरफ इस बयान की निंदा हो रही है यानि एक तरफ जहां सीएम धामी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने मे लगे हैं वहीं दूसरी तरफ मंत्री और नेता सरकार की छवि खराब करने पर तुले हैं।

व्हाइन मंत्री के इस बयान पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कांग्रेस का कहना है की मंत्री को जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करने मे ध्यान देना चाहिए था वो बेतुके बयान देने पर तुले हैं। कांग्रेस के  अलावा आम आदमी पार्टी भी मंत्री जी के इस बयान पर सवाल खड़ा कर रही है। सवाल तो खड़े होना लाज़मी है क्योंकि पहले बीजेपी प्रवक्ता का मोक्ष वाला बयान और अब मंत्री जी का गैस वाला बयान दोनो ही सोचनीय हैं। अब सवाल ये उठता है की मंत्री जी लगातार हो रही मौतों पर विराम कैसे लगाएंगे और अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कैसे करेंगे।