- Home
- उत्तराखण्ड
- सभासद के लिए 577 में से पड़े 503 वोट। प्रशासनिक अमला रहा मुस्तेद।

सभासद के लिए 577 में से पड़े 503 वोट। प्रशासनिक अमला रहा मुस्तेद।
कालाढूंगी। नगर पंचायत के वार्ड 4 के सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में बने मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। यहां कुल 577 मतों से से 503 मत पड़े यानी 87.17 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार वाईके पांडे एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट यूसी उप्रेती ने मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखी। जबकि थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताते चलें कि वार्ड नम्बर 4 की सभासद आएशा परवीन के किसी कारण त्यागपत्र देने के बाद इस वार्ड में उपचुनाव हुआ है। यहां से महिला सीट होने के कारण नसीम जहां व नगमा मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया मतगणना 14 जून को होगी।