- Home
- उत्तराखण्ड
- दिमागी बुखार से बचाव के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान। जिपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

दिमागी बुखार से बचाव के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान। जिपं अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।
कालाढूंगी। बच्चों को दिमागी बुखार के प्रकोप से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है। विकास खंड कोटाबाग में आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित टीकाकरण अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने शुभारंभ किया।
इस अभियान में एक वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को दिमागी बुखार यानी (इन्सेफेलाइटिस) का टीका लगाया जाना है। विकास खंड कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, ऐश्वर्या कांडपाल के निर्देशन में कोटाबाग क्षेत्र में 10 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। डा, कांडपाल ने बताया बड़ों के मुकाबले बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से दिमागी बुखार जैसी वायरल बीमारियां उन्हें जल्दी चपेट में लेती हैं। इससे बचने के लिए अभिभावकों को बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनका ध्यान रखना होगा, सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के बताए अनुसार टीकाकरण जरूर कराएं। पहले चरण में स्कूल व दूसरे चरण में आंगनबाड़ी और तीसरे चरण में स्वास्थ्य केंद्रों में दिमागी बुखार का टीका लगाने की योजना है। इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल, डा, भवतोष भट्ट, वीरेंद्र मटेला सहित स्वास्थ्य विभाग से आशा शाह, हेमा बिष्ट, विमला तिवारी, मुन्नी थुवाल आदि मौजूद थे।