Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कोटाबाग के रानीकोटा में लगा स्टेट बैंक का रात्रि शिविर।

कोटाबाग के रानीकोटा में लगा स्टेट बैंक का रात्रि शिविर।

By on July 23, 2022 0 171 Views

कालाढूंगी।कोटाबाग भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारत में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते शुक्रवार को नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक के रानीकोटा मैं भारतीय स्टेट बैंक कोटाबाग द्वारा रात्रि शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार द्वारा कृषि से संबंधित आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए बैंकों से मिलने वाली लोन की सुविधा के बारे में छेत्री किसानों को जानकारी दी गई, उन्हें सरकार की बैंक द्वारा अपने कार्य पशुपालन, गाड़ी, होटल, व अन्य संबंधित कार्यों के लिए बैंकों से मिलने वाली लॉन, गैर कृषि आय ऋण, राशि खेती व अन्य जरूरत किसान क्रेडिट कार्ड, डीएलटीसी द्वारा निर्धारित वित्त के पैमाने पर ऋण रा,शि सहित आदि कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, शिविर में भारी संख्या में भीड़ उमड़ कर आई, कार्यक्रम में शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल, डॉक्टर सलीम अंसारी, समाजसेवी ज्योति आनंद, मीना बिष्ट, माया नेगी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री फैयाज अहमद वानी, महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार गोयल, मुख्य प्रबंधक नीरज जोशी, महिमा गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद जोशी, श्रीमती पूजा, अजय आर्य, राजीव कुमार, संदीप सिंह बोहरा, कोटाबाग ब्रांच मैनेजर संजू भारद्वाज, डॉक्टर संजीव पंत, बीडीओ श्याम चंद , ज्येष्ठ प्रमुख शशि डंगवाल, कुलदीप तड़ियाल, पूजा अरोरा, ललित मोहन,कंचन पंत, पूरन अरोरा, कृपाल बिष्ट, हीरा बल्लभ बधानी, हरीश बिनवाल, दीपचंद तिवारी, गिरीश चंद्र, सहित कई लोग मौजूद रहे।