Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन। बाघ संरक्षण पर रखे गए विचार।

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन। बाघ संरक्षण पर रखे गए विचार।

By on July 29, 2022 0 177 Views

कालाढूंगी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर एवं कॉर्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बाघ संरक्षण व जंगल संरक्षण का संदेश दिया गया। कॉर्बेट संग्रहालय कालाढूंगी में आयोजित विचार गोष्ठी में शोध रेंज के रेंज अधिकारी ललित आर्या, वन आरक्षी प्रमोद सत्यवली एवं कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे, सचिव मोहन पांडे ने बताया कि जंगल बचेंगे तो बाघ बचेंगे। इसलिए जंगल व बाघ संरक्षण पर हम सबको ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि बाघ, गुलदार और कोई भी जंगली पशु देखे जाने पर उनके साथ छेड़छाड़ ना करें, उनको पत्थर ना मारें, जबकि ऐसे में खुद को सुरक्षित कर लें। उन्होंने कहा कि बाघों से ही हमारे देश एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पहचान पूरी दुनिया में बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का दखल जंगलों की तरफ होता जा रहा है, जंगल कट रहे हैं, इसलिए वन्य जीव और मानव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
कार्यक्रम में गोस्वामी विद्या मंदिर के बच्चों ने भी बाघ संरक्षण पर अपने विचार रखे। इस दौरान गोस्वामी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र तिवारी, कॉर्बेट संग्रहालय प्रभारी पूरन सिंह बिष्ट, इंदर सिंह बिष्ट, राकेश बेलवाल, गणेश मेहरा, गणेश कार्की आदि लोग उपस्थित थे।