- Home
- उत्तराखण्ड
- सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई जन्माष्टमी।

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई जन्माष्टमी।
कालाढूंगी। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कालाढूंगी सरस्वती शिशु मंदिर के छोटे बच्चों द्वारा स्कूल में जन्माष्टमी मनाते हुए हांडी फोड़ी। इसी के साथ यहां चित्रकला एवं कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। तमाम बच्चे राधा कृष्ण के वस्त्र धारण कर स्कूल पहुंचे। विद्यालय प्रधानाचार्य किशन सिंह बिष्ट ने बताया कि स्कूल में अपनी भारतीय, उत्तराखंडी एवं कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े त्यौहारों को स्कूल स्तर पर मनाया जाता है, ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं अपने त्यौहारों की जानकारी हो सके। उन्होंने बताया रूप साज सज्जा में रणवीर सिंह पहले, वन्दना दूसरे एवं इवन्या तीसरे स्थान पर रहे। जबकि चित्रकला में मीनाक्षी बिष्ट पहले, दिव्यांशी दूसरे एवं योगिता तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानाचार्य किशन सिंह बिष्ट, देव सिंह, नेहा, लीला, ममता, ललिता, दीपक, लता, विनीता आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इधर सरस्वती शिशु मंदिर चकलुवा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के बाल रूप प्रतियोगिता संपन्न की गई। प्रबंध समिति के प्रबंधक कमलेश कन्याल त्रिभुवन पडलिया, हल्द्वानी जिला के शारीरिक प्रमुख सूरज उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम प्रथम,द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्ची सिंह बिष्ट ने पुरस्कृत किया