- Home
- उत्तराखण्ड
- सांसद व केंदीय राज्य मंत्री रक्षा एव पर्यटन अजय भट्ट के कालाढूंगी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत।

सांसद व केंदीय राज्य मंत्री रक्षा एव पर्यटन अजय भट्ट के कालाढूंगी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत।
कालाढूंगी।नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद व केंदीय राज्य मंत्री रक्षा एव पर्यटन अजय भट्ट के कालाढूंगी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए कई मांग पत्र भी दिए।कालाढूंगी से पूर्व बेलपडाव में मयंक तिवारी के नेतृत्व में ,कोटाबाग,में मंडल अध्यक्ष,जोगा सिंह, व विनोद बधानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया।कालाढूंगी में मंडल अध्यक्ष महेंद्री दिगारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुवागत किया वही इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय ,खोले जाने की मांग,की वही चक्लुआ क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर भुवन टम्टा,भगवान कुमटिया,किशना नंद जोशी,ने ज्ञापन दिया, वही सासंद प्रतिनिधि भगवान तिवारी के नेतृत्व में रामनगर व हल्द्वानी मार्ग के चौड़ी करण को लेकर मांग पत्र दिया वही तारा चंद्र पांडे ने हल्द्वानी से कालाढूंगी होकर रामनगर तक रेल चलाए जाने ब कालाढूंगी में 100 बैड का अस्पताल बनाए जाने की मांग की।इस दौरान अन्य समस्याओ को लेकर भी ज्ञापन दिया गए इस दौरान ,वरिष्ठ नेता मनोज पाठक,गोपाल रावत,कमल नैन जोशी,दीवान सिंह बिष्ट,गोपाल बुधलाकोटी,कैलाश बुधलाकोटी,हरीश मेहरा,सुच्चा सिंह, आरती आर्या,सुच्चा सिंह,नवीन भट्ट,उमेश तिवारी,मोहन सिंह खोलिया,लक्ष्मण सिंह देऊपा,कविता बलिया,ममता शाह,शाकिर हुसैन,आदि मौजूद थे वही संचालन विनोद बुधलकोटी,ने किया,