
शर्मनाक और दर्दनाक: बुजुर्ग महिला का पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए बदमाश
बूंदी : प्रदेश के बूंदी के नैनवां जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर चोरी के इरादे से आए 5 बदमाशों ने चांदी के कड़े पहने 80 साल की बुजुर्ग महिला का पैर काट डाला। पैर काटने के बाद बदमाश कड़े निकाल कर फरार हो गए। महिला की चीखें सुनकर उनका बेटा कमरे में आ गया तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन बेटे ने पुलिस को सूचना दी औऱ अपनी मां को अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला देर रात नैनवां के ही इलाके का है। यहां 80 साल की महिला अच्छबी बाई घर में सो रही थी। इस दौरान करीब 4 से 5 बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे। उन्होंने पहले महिला का गला दबाया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद महिला के पहने हुए जेवर उतारने लगे। पैर में पहने चांदी के कड़े जब बदमाशों से नहीं खुले तो उन्होंने हसिए से काट डाला, और कड़े निकाल कर भाग गए। घायल महिला को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे कोटा रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं, और टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।