Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • UKSSSC का पेपर लीक कराने वाले मास्टर माइंड लखनऊ से गिरफ्तार, UPSTF ने पायी सफलता

UKSSSC का पेपर लीक कराने वाले मास्टर माइंड लखनऊ से गिरफ्तार, UPSTF ने पायी सफलता

By on September 16, 2022 0 166 Views

लखनऊ : यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने वर्ष 2021 में उत्तराखंड में आयोजित UKSSSC 2021 परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले मास्टर माइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना सादिक मूसा पर दो लाख और योगेश्वर राव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. दोनों की गिरफ्तार की जानकारी उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) को दे दी गयी है.

UKSSSC की परीक्षा का पहले ही लीक कराया था पेपर

यूपी एसटीएफ (UPSTF) से मिली जानकारी के अनुसार 4 व 5 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में एसएसएससी (UKSSSC-2021) की लिखित परीक्षा थी. आरोपियों ने इस परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक कराकर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया. इस मामले में देहरादून के रायपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. साथ ही पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने गैंग के सरगना शाहगंज जौनपुर निवासी सैयद सादिक मूसा और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य इंदिरा नगर लखनऊ निवासी योगेश्वर राव के गिरफ्तारी के लिये क्रमश: दो व एक लाख रुपये ईनाम घोषित किया गया था.