
नौकरी कांड मे स्वयंसेवक संघ के प्रचारक का नाम घसीटने का मामला: देवेन्द्र भसीन बोले – कांग्रेस और हरीश रावत को मांगनी चाहिए माफी
देहरादून: सरकारी विभागों में चहेतों को नौकरी दिलाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत प्रचारक का नाम घसीटने और इस संबंध में वायरल कथित सूची पर संघ ने ऐतराज जताया है। संघ के प्रांत कार्यवाह की ओर से बाकायदा इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले संघ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले में समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर, संघ का कहना है कि वायरल सूची पूरी तरह से निराधार है। यह प्रांत प्रचारक और संघ को बदनाम व अपमानित करने की साजिश है। उत्तराखंड में इन दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हुई नियुक्तियों में धांधली के अलावा विधानसभा की नियुक्तियों का प्रकरण गरमाया हुआ है।
देवेन्द्र भसीन ने की हरीश रावत से माफी मांगने की मांग
वहीं उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र भसीन ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस और हरीश रावत से माफी मांगने की बात कही है। देवेन्द्र भसीन ने अपने ट्वीट मे लिखा है भर्ती की फ़र्ज़ी सूची को लेकर बीजेपी व आरएसएस पदाधिकारियों को बदनाम करने की साज़िश का पर्दाफ़ाश होने पर हरीश रावत व कांग्रेस नेताओं को माफी मंगनी चाहिए। आगे बहसीं ने लिखा है की हरीश रावत को अपनी पोस्ट हटानी पड़ी है।