Breaking News

कालाढूँगी में रामलीला का शुभारंभ किया गया।

By on September 27, 2022 0 175 Views

कालाढूँगी।रामलीला का मंचन सुरु।नवरात्री के पवित्र पर्व का आगमन हो चुका है और इसी के साथ समय भी भक्तिमय हो चुका है। नवरात्री के प्रथम दिन कालाढूँगी में रामलीला का शुभारंभ कर दिया गया। रामलीला के दूसरे दिन राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और सीता जन्म के पश्चात ताड़िका वध का मंचन किया जाएगा।इस अवसर पर रामलीला कमेटी कालाढूँगी के अध्यक्ष बृजेश शाह, महामंत्री कैलाश बुधलाकोटि, कोषाध्यक्ष पूरन जोशी व प्रदीप सती, उपाध्यक्ष दीनू सती, जनक उप्पल, महेश मित्तल, वीरेंद्र मटेला, पूरन चंद्र जोशी, आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे रामलीला के शुभारंभ में सभी कलाकारों और कमेटी के सदस्यों के साथ दर्शकों ने भी जय श्री राम व जय हनुमान का उदघोष किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती ने मिलकर दीप जलाकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया, तत्पश्चात हवन व पूजा अर्चना की गयी।