- Home
- उत्तराखण्ड
- गुलदार ने गाय की बछिया को बनाया निवाला।

गुलदार ने गाय की बछिया को बनाया निवाला।
कालाढूंगी।गुलदार ने गाय की बछिया को बनाया निवाला। बनाखेड़ा रेंज के अंतर्गत बेलपोखरा में बुधवार के देर रात को गुलदार ने गुरप्रीत सिंह की गोसाला में घुसकर दुध देने वाली गाय की बछिया पर हमला कर दिया गुलदार बछिया को खीच कर पास के खेत में ले गया गुलदार ने बछिया के पेट व गर्दन पर कई बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह बछिया स्वामी ने घटना की सूचना रेंज अधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया को दी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।वही सूचना पर कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवी कन्याल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व पीड़ित परिवार को वन विभाग से मुवाबजा दिए जाने व रात्रि गस्त बड़ाए जाने की मांग की।